एक मशहूर कंपनी जो अपने लक्ज़री मॉडल कार्स के लिए जनि जाती है जी हाँ ब्रिटेन की BMW Company के आदिकर वाली इसकी मिनी कंपनी ने अपने कई मॉडल्स को लांच किया है जिसमे अपने नए 3-DOOR HATCH COOPER SE इलेक्ट्रिक को भारत में लांच करने वाली है जिसका डिजाईन काफी आकर्षक तथा इसकी रेंज भी जबरदस्त है
भारतीय सड़क पर दिखेगी Upcoming all न्यू Mini Cooper Electric car
Mini Cooper Electric car के 3 वेरिएन्ट्स है मै आपको इसके तीनो वेरिएन्ट्स के बारे में बताने वाला हु और साथ आगे इसकी कीमत के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी आपको बतलाऊंगा आइये पहले जानते है इसके डिजाईन के बारे में –
MINI Cooper की आकर्षक डिजाईन
वैसे तो यहाँ कंपनी ने अभी तक अपने तिन मॉडल को लांच किया है जिसमे पहली है COUNTRYMAN दूसरी 3-DOOR HATCH और तीसरी है 3-DOOR HATCH COOPER SE . in तीनो मॉडल की डिजाईन लग भग सेम है पर मै आपको 3-DOOR HATCH COOPER SE की डिजाईन के बारे में बताऊ तो इसमें डायनामिक lines और एक क्रिस्प देखने को मिलता है साथ ही इसमें राउंड शेप में इसकी LED Headlights देखने को मिल जाती है जो इसे एक्चुअल प्रेसेंस प्रदान करते है
Mini Cooper Electric car की Exterior design
इसमें आपको फ्रंट में एक पिला कलर का ” S ” लोगो देखने को मिलेगा और 17 इंच के एलाय व्हील देखने को मिल जायेंगे और दोनों ही तरफ एनेर्गेटिक येलो मिरर cap आपको देखने को मिलेगा साथ ही इसमें एयरोडायनामिक ग्रिल देखने को मिलती है
Mini Cooper Electric car की Interior design
बात करे इसके अन्दर के ले आउट की तो इसमें आपको मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है जिसमे स्पीड दिखाई देती है साथ ही नाप्पा लेदर की स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है साथ इसके बगल में 8.8 इंच का हाई डेफिनिशन का सर्कुलर टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है इसमें हरमन कार्डनका sound भी देखने को मिल जाता है
3-Door Hatch Cooper SE की पॉवर एंड बैटरी
इस कार में आपको 135kwh की या 184 hp की maximum पॉवर मिलती है जो 270 nm का टार्क generate करता है साथ ही इसमें 40.7 kwh की बैटरी मिलती है जो 280 km की रेंज प्रोवाइड करता है यह चार 0-100 km/h की स्पीड 7.3 सेकंड्स में पकड़ लेती है साथ ही इसमें 11 kw का एशि वाल्ल्बोक्स दिया गया है इसे 80% चार्ज होने में 3 घंटो का समय लगता है
3-Door Hatch Cooper SE की कीमत
बात करे तो इसकी कीमत की तो यहाँ अभियो भारत में लांच नहीं हुई है पर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में इसकी कीमत मेंशन की गयी है जिसमे इसकी कीमत भारतीय रुपयों में 54 लाख रुपये है यह कार march 2024 तक में भारत में आ जाएगी
इसे भी पड़े :