टाटा मोटर्स ने अब मोस्ट अवेटर में अब टाटा रेसर के वैरिएंट को लांच कर दिया है वही altroz racer में अब नेक्सोन वाला 1.2 लीटर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसके साथ ही कई फीचर्स के अलावा अन्दर और बाहर कई सारे अपडेट भी किये गए है तो चलिए आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते है की कम्पनी ने TATA Altroz Racer में क्या कुछ नया अपडेट किया है
TATA Altroz Racer के वैरिएंट एंड फीचर्स
वैरिएंट एंड फीचर्स के बारे में आपको बताये तो कम्पनी ने टाटा altroz को 3 फ्रेम R1 ,R2 और R3 में लांच किया है जिसमे R1 की कीमत कम्पनी ने 9.49 lakh तो वही R2 की कीमत 10.49 lakh रूपए तो वही R3 की कीमत 10.99 lakh एक्स शोरुम रखी गई है वही इसके साथ साथ ही कम्पनी ने STANDARD ALTROZ के 2 नए वैरीएंट XZ LUX और XZ+S LUX वही इसके साथ ही कम्पनी ने XZ LUX को भी अपडेट किया है तो वही XZ LUX की कीमत 8,99,900 रुपय रखी है XZ+S LUX 9,64,990 और अपग्रेट किये गए XZ+OS की कीमत 9,98,900 रुपय रखी है
इसे भी पड़े : OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 15000 तक का मिलेगा अब डिस्काउंट, जानिए क्यों और कैसे
![TATA Altroz Racer मात्र 9.49 लाख में हुई लॉन्च, कम्पनी ने दिए ऐसे features जो किसी और कार में नही 5 TATA Altroz Racer मात्र 9.49 लाख में हुई लॉन्च, कम्पनी ने दिए ऐसे features जो किसी और कार में नही](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/06/इंडिया-की-इस-टीम-से-होंगी-लड़ाई-6-1-1024x576.jpg)
TATA Altroz Racer के इंजन
TATA Altroz Racer के इंजन की बात करू तो सबसे बड़ा लुक का कारण भी इसका इंजन भी है 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन जो की प्रोड्यूस करता है 120 bhp की पावर 170 का पिक पवार को साथ ही साथ इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गेयरबॉक्स दिया गया है और इसके अलावा इसमें आपको कोई भी ऑटो मेटिक गेयर बॉक्स की फेसिलिटी नही दी गई है
TATA Altroz Racer के एक्सट्रीरियल डिजाईन
एक्सट्रीरियल डिजाईन की बात करे तो इसमें कुछ बाहरी अपडेट दिए गए है जहा इसमें कुल 3 कलर दिए गए है जो है ATOMIC ORANGE ,AVENUe WHITE और PURE GREY जहा ये सभी कलर के बोनट में सफ़ेद कलर की धारियों के साथ देखने को मिलता है जो की बहुत ही शानदार है
TATA Altroz Racer के इंटीरियल
इंटीरियल की बात करू तो बड़े आकर में दिखने वाला ये इंटीरियल काफी अच्छा देखने को मिलता है 360 कैमरा और वाइट् संरूप जैसे फीचर्स भी हमें इसमें देखने को मिलते है इसके अलावा रेसर में हमें 6 एयर बैग और इलेक्ट्रोनिक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते है |
इसे भी पड़े :