Top 10 Electric Scooter मात्र 1 लाख रुपयों में | Top Electric Scooter Under 1 Lakh Rupees

By
On:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारतीय बाजार में एस बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक वाहन आ चुके है जिसमे सभी स्कूटर लगभग 1 लाख रूपए के कीमत के है लेकिन जब आप कम कीमत और और अच्छी ,रेंज ,परफॉरमेंस वाली स्कूटर खरीदना चाहते है तो आज मै आपको ऐसे 10 स्कूटर्स के बारे में बताऊंगा जो आपके बजट में भी है और डे टू डे लाइफ में यूज़ करने के लिए भी बेहतर है तो शुरू करते है नंबर 10 वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर से –

Top 10 Electric Scooter मात्र 1 लाख रुपयों में

आज हम जानेगे top 10 Electric scooter जो मात्र 1 लाख रुपयों के अन्दर आती है जो दिखने में काफी डिसेंट सी दिखती है और range भी ठीक थक मिलती है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

10. Okinawa R30

Top 10 Electric Scooter मात्र 1 लाख रुपयों में | Top Electric Scooter Under 1 Lakh Rupees

बात करे इस स्कूटर की तो यह स्कूटर एक लिमिटेड स्पीड वाली स्कूटर है जिसकी top स्पीड मात्र 25 km की है जो कि सिटी के भीतर यूज़ करने के लिए अच्छी है इस स्कूटर की रेंज 60 km की सर्टिफाइड रेंज है यह स्कूटर 4-5 घंटो में full चार्ज होजाती है जिसकी मोटर पॉवर 250w की है साथ ही इस स्कूटर में 3 साल की वारंटी दी गयी है

कीमत – 66,464 /-

इसे भी पड़े : इथेनाल से चलने वाली दुनिया की पहली कार Flex Fuel vehicle Toyota Innova हुयी लांच

09. Okinawa LITE

Top 10 Electric Scooter मात्र 1 लाख रुपयों में | Top Electric Scooter Under 1 Lakh Rupees

यह स्कूटर भी एक लो स्पीड स्कूटर है जिसकी top स्पीड 25 km/h की है ये स्कूटर भी 60 km की सर्टिफाइड रेंज प्रोवाइड करता है इस स्कूटर की बैटरी कैपेसिटी 2.5w की है जिसमे आपको 250w का मोटर देखने को मिलेगा साथ ही इस स्कूटर में आपको डिस्क ब्रेक system देखने को मिलेंगे इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटो का समय लगता है

कीमत – 71,559 /-

08. HERO ELECTRIC OPTIMA

Top 10 Electric Scooter मात्र 1 लाख रुपयों में | Top Electric Scooter Under 1 Lakh Rupees

बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो इसमें आपको 82 km की सर्टिफाइड रेंज मिलेगी और 40 km/h की top स्पीड देखने को मिल जाएगी इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटो का समय लगता है साथ ही इसमें 1200w का मोटर मिल जाता है साथ ही इस स्कूटर की बैटरी क्षमता 550KW की देखने को मिल जाती है

कीमत – 71,682 /-

07. HERO ELECTRIC ATRIA

Top 10 Electric Scooter मात्र 1 लाख रुपयों में | Top Electric Scooter Under 1 Lakh Rupees

यह hero इलेक्ट्रिक का दूसरा मॉडल है जो आपको 85 km की रेंज प्रोवाइड करता है साथ ही 25 km/h की top स्पीड प्रोवाइड करती है इसमें आपको 250w की HUB मोटर मिलेगी जिसे पॉवर देने के लिए 2.5 kWh की बैटरी दी गयी है जिसे full चार्ज होने में तक़रीबन 5 घंटो का समय लगता है

कीमत – 82,394 /-

06. OLA S1 x बेस वेरिएंट

Top 10 Electric Scooter मात्र 1 लाख रुपयों में | Top Electric Scooter Under 1 Lakh Rupees

ola के स्कूटर की बात करे यह स्कूटर हाल ही में लांच हुआ है जो एक बजट फ्रेंडली स्कूटर माना जा रहा है इस स्कूटर में आपको 91 km की रेंज मिल जाती है और 90 km/h की top स्पीड देखने को मिल जाती है साथ ही इस स्कूटर में आपको 6000w की मोटर मिलेगी जिसे पॉवर देने के लिए 2 kWh की बैटरी दी गयी है जो फुल चार्ज होने में 7.4 घंटो का समय लेती है

कीमत – 89,999 /-

05. OLA S1 x ( वेरिएंट 2)

Top 10 Electric Scooter मात्र 1 लाख रुपयों में | Top Electric Scooter Under 1 Lakh Rupees

बात करे Ola के इस वेरिएंट की तो इस स्कूटर में आपको 151 km की रेंज मिल जाती है और 90 km/h की top स्पीड देखने को मिल जाती है साथ ही इस स्कूटर में आपको 6000w की HUB मोटर मिलेगी जिसे पॉवर देने के लिए 3 kWh की बैटरी दी गयी है जो फुल चार्ज होने में 7.4 घंटो का समय लेती है

कीमत – 99,999 /-

04. LECTRIX EV LXS

Top 10 Electric Scooter मात्र 1 लाख रुपयों में | Top Electric Scooter Under 1 Lakh Rupees

लेक्ट्रिक्स कंपनी भी अपने वाहनों को एक अच्छे दाम में बाजार पेश करती है जिसमे इसके G2.0 मॉडल में आपको 89 km की सर्टिफाइड रेंज मिल जाती है और इसकी top स्पीड 50 km/h की है और यह स्कूटर 3 घंटो में फुल चार्ज होजाता है बैटरी कैपेसिटी 48 kw की है साथ ही इसमें आपको 1900w की मोटर देखने मिल जाती है

कीमत – 91,253 /-

03. AMPERE ZEAL EX

Top 10 Electric Scooter मात्र 1 लाख रुपयों में | Top Electric Scooter Under 1 Lakh Rupees

यह भी एक अच्छी प्रचलित कंपनी एम्पेयर की इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे आपको 120 की रेंज मिल जाती है और इसकी टॉप स्पीड 50 km/h की है साथ ही इसकी बैटरी कैपेसिटी 2.2 kWh की है बात करे मोटर पॉवर की तो इसमें 1800w का मोटर पॉवर मिलता है और 3-4 घंटो में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर full चार्ज हो जाती है

कीमत – 96,690 /-

02. OKINAWA PRAISE pro

Top 10 Electric Scooter मात्र 1 लाख रुपयों में | Top Electric Scooter Under 1 Lakh Rupees

बात करे नंबर दो के इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो यह Okinawa कंपनी की है जिसमे आपको 88 km की रेंज मिल जाती है साथ ही इसमें 85 km/h की top स्पीड देखने को मिलती है साथ ही इसमें 2500w की मोटर मिलती है जिसे पॉवर देने के लिए 2 kWh की बैटरी का यूज़ किया गया है यह स्कूटर 3 घंटो में full चार्ज हो जाता है

कीमत – 99,645 /-

01. OLA S1 X+

Top 10 Electric Scooter मात्र 1 लाख रुपयों में | Top Electric Scooter Under 1 Lakh Rupees

पहले नम्बर की यह स्कूटर India के प्रचलित ब्रांड Ola की है और यह इस कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है 6000w का मोटर मिलता है जो 0-40 की स्पीड 3.3 सेकंड में अचीव क्र सकता है इस स्कूटर की top स्पीड 85-90 km की है यह भी 2 बैटरी आप्शन के साथ आती हैl

जिसमे 2 kWh बैटरी वाला वेरिएन्ट 91 km की रेंज और 3 kWh बैटरी वाला वेरिएंट 151 km की रेंज प्रोवाइड करता है यह 7-8 घंटे में full चार्ज होजाती है साथ ही इसमें 34 लीटर का स्टोरेज देखने को मिल जाता है इस स्कूटर में आपको कियलेस एंट्री नही देखने को मिलती है और कम्पनी इस स्कूटर में 3 साल की वारंटी प्रोवाइड करती है और यह स्कूटर 1 लाख रूपए के प्राइस रेंज में सबसे बेहतर है

कीमत – यह स्कूटर ऑफर की वजह से 21 अगस्त तक मात्र 1 लाख रुपयों में मिला था लेकिन अब इस स्कूटर की कीमत 1,10000 /- रूपये हो चुकी है

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment