दिन प्रतिदिन देश में बहुत से इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच हो रहे जिसका कारण पैसे की बचत और पेट्रोल इंधन से होने वाले वातावरण प्रदुषण को रोकने से है और वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहन का बाजार अधिक विस्तृत हो चूका है जहा आम जीवन में इसकी ज्यादा उपयोगिता महसूस होती है अभी हाल ही में i-scoot motors कंपनी ने भी अपना न्यू SCOOT 1 Electric scooter लांच किया है आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से
iScoot 1 Electric scooter लुक्स & डिजाईन
बात करे इस मॉडर्न इलेक्ट्रिक scooter के डिजाईन की तो यह दिखने में बहुत ज्यादा आकर्षक है जिसमे आपको एक क्लासिक स्कूटर जैसा फील आने वाला है इसके फ्रंट में LED हेडलाइट्स विथ DRL एंड बैक में भी LED टेल लाइट्स मौजूद है साथ ही इसमें लार्ज सिटींग स्पेस देखने को मिलता है तथा अंडर सीट स्टोरेज 26 लीटर का है
iScoot 1 Electric scooter फीचर्स
अन्य स्कूटर्स की तरह भी इसमें भी सामान्य फीचर्स देखने को मिलते है जिसमे ड्यूल इन्टेलीजेंट डिजिटल स्पीडोमीटर और एंटी थेफ़्ट अलार्म system भी आपको देखने को मिलेंगे साथ ही इसमें कुलिंद डाउन मेथड का भी यूज़ किया गया है और महज़ 88 kg वजन होने की वजह से इसकी रेंज में वृद्धि देखने को मिलती है
iScoot 1 Electric scooter पॉवर , परफॉरमेंस
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2600w की पीक पॉवर वाली HUB मोटर देखने को मिलती है जो 40km/h की स्पीड महज़ 3.0 में कवर करती है और इस मोटर को पॉवर देने के लिए इसमें 72 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी का यूज़ किया गया है जो एक बार चार्ज होने पर आपको 150 km की रेंज प्रोवाइड करती है साथ ही इस स्कूटर की टॉप स्पीड 165km/h है
iScoot 1 Electric scooter ब्रेक्स एंड सस्पेंशन
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्रंट की तरफ Spring Rocker Arm Front Shock और रियर में Hydraulic Spring Shock Absorber सस्पेंशन देखने को मिलेगा और बात करे ब्रेक तो आपको दोनों तरफ ड्यूल डिस्क ब्रेक system देखने को मिलता है और इस स्कूटर की कुल लोडिंग कैपेसिटी 255kg की है
iScoot 1 Electric scooter price
कम्पनी ने इस स्कूटर की एक्स शो रूम की कीमत 1,25000 /- रूपये रखी है जिसे आप नजदीकी डीलर या एक्स शो रूम भोपाल से खरीद सकते है और यह स्कूटर 7 रंगों में भी उपलब्ध है
इसे भी पड़े :