KIA EV3 इस महीने हो रही है लॉन्च, जाने क्या क्या मिलेगा इस कार में और क्या है फीचर

By
On:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

kia दक्षिण कोरिया की वहां निर्माता कम्पनी है यह कम्पनी hyundai motors के बाद दूसरी बड़ी ऑटो वाहन निर्माता कम्पनी है जिसका मुख्यालय सियोल में है यह कम्पनी अपने कारो की बेस्ट परफॉरमेंस और बिल्ट क्वालिटी के लिए जानी जाती है यह अब इलेक्ट्रिक व्हीकल पर भी काम कर चुकी है और भारत में किआ ev6 जैसी बेहतरीन कार के लिए भारत में जानी जाती है एवं बहुत जल्द यह कम्पनी अपनी नयी electric कार को लॉन्च करने जा रही है

KIA EV3 इस महीने हो रही है लॉन्च

कम्पनी अपने नए electric कार को लॉन्च करने वाली है और जो कार लॉन्च करने वाली है उस कार की कुछ तस्वीरे कंपनी ने रिविल किये है जिससे हम अंदाज़ा लगा सकते है की इस कार में क्या क्या हमे देखने को मिल सकता है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
KIA EV3 इस महीने हो रही है लॉन्च जाने क्या क्या मिलेगा इस कार में और क्या है फीचर

KIA 23 मई को करेगी नयी कार को ग्लोबली अनविल

खबरों के अनुसार किआ motors की ओर से 23 मई 2024 को नयी electric कार को ग्लोबली शो कर दिया जायेगा और कम्पनी इस कार को EV3 कह रही जो एक कॉम्पैक्ट electric कार होगी | कम्पनी की तरफ से जारी कि गयी ev3 की फोटो में भारी डिजाईन की झलक देखने को मिल रही है जहाँ इसका डिजाईन बहुत मजबूत देखने को मिल रहा है इसके रियर साइड में बोक्सी फेंडर और टेल गेट के साथ सिग्नेचर स्टार मैप लाइटिंग भी दी गयी है जो इस कार को एक मजबूत पहचान देती है |

जारी की गयी तस्वीरों से मिली जानकारी

इस नए कार का डिजाईन उन्ही कार के सिधांत पर आधारित है जैसे kia की ev9 और ev6 electric कारो में देखने को मिलता है | कंपनी की तरफ से जारी की गयी फोटो से इस कार में LED head लाइट्स ,DRL ,रूफ रेल और रियर पार्किंग सेंसर को साफ़ तौर से देखा जा सकता है | इसके अलावा कम्पनी ने इस कार में ड्यूल टोन पेंट स्कीम का भी उपयोग किया है

kia EV3 भारत में कब तक आयेगी ?

यह कंपनी 23 मई को इस कार को ग्लोबली शो करने वाली है जहाँ यह कार दुनिया भर के देशो में बिकने के लिए रेडी होगी लेकिन भारत में यह कार कब तक आयेगी इसकी अभी तक कोई पुष्टि या कोई खबर सामने नहीं आई है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment