okaya एक मशहूर बैटरी बनाने वाली कम्पनी है इन्होंने बैटरी बनाने के साथ साथ अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को भी बनाया है वर्तमान में इनके बहुत से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भारतीय बाज़ार में मौजूद है जिन्हें लोग पसंद भी करते है और उनका इस्तेमाल भी करते है लेकिन हाल ही में दिल्ली के ओबेरॉय होटल में okaya कम्पनी ने अपने Ferrato Disruptor electric बाइक को शो किया है और वहाँ पर okaya कम्पनी के डायरेक्टिंग मैनेजर द्वारा बताया गया है की इस नए electric स्पोर्टी बाइक में सेफ्टी फीचर्स का भी बहुत ज्यादा ध्यान रखा गया है और क्या कुछ इसमें ख़ास है कितनी रेंज है ? क्या टॉप स्पीड है ,क्या कीमत है यह सब आप हमारे इस लेख में निचे जानेंगे |
okaya Ferrato Disruptor electric बाइक
इस बाइक का डिजाईन पूरी तरह से आपको आकर्षित करेगा क्यूंकि इसका डिजाईन एक स्पोर्ट्स बाइक की तरह है जो हुबहू एक रेसिंग बाइक की तरह दिखाई देती है इसका फ्रंट फेस आपको यामाहा कंपनी की R15 बाइक के लुक का अहसास दिलाएगा लेकिन यह युवाओं को बहुत ज्यादा पसंद आने वाली इसका ग्राउंड क्लेअरेंस भी बहुत कम दिया गया है जो इसे और ज्यादा आकर्षक बनाता है |
इस इलेक्ट्रिक बाइक में फ्रंट में ड्यूल हेडलाइट्स विथ DRL सिस्टम के साथ दिए गए है रियर साइड में भी इसमें LED इंडीकेटर्स और नंबर प्लेट के ऊपर एक और LED लाइट दी गयी है | सामान्य पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स में किसी प्रकार का स्टोरेज एरिया हमे नही मिलता है लेकिन इस स्पोर्टी electric बाइक में टैंक के भीतर आपको एक स्टोरेज एरिया दिया गया है जहाँ आप इस electric बाइक का चार्जर या अपना फ़ोन रख सकते है |
![बहुत जबरदस्त है okaya की ये शानदार स्पोर्टी इलेक्ट्रिक बाइक जाने इसकी खूबियाँ और कीमत 5 बहुत जबरदस्त है okaya की ये शानदार स्पोर्टी इलेक्ट्रिक बाइक जाने इसकी खूबियाँ और कीमत](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/05/ferrato_disruptor_okaya_electric_motorcycle_launched_in_india_at_rs_16_lakh_carandbike_1_3053db9ee8-1.webp)
okaya Ferrato Disruptor electric bike performance
इस शानदार डिजाईन वाली electric बाइक में 6.6kw की पीक पॉवर वाली PMSM मोटर दी गयी है जो 288nm का टार्क जनरेट करती है और इसका नोमिनल टार्क 45nm का है | इस बाइक में मोटर को पॉवर देने के लिए 4 kw की LFP लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है जो अन्य बैटरी की तुलना में ज्यादा लम्ब्वे समय तक चलती है | इसकी मोटर IP67 रेटिंग के साथ आती है जिससे की आप पानी, धूल, कीचड़ या ख़राब सड़को में भी इस बाइक को चलाएंगे तो इसकी मोटर ख़राब नहीं होगी और यह मोटर बाइक के सेंटर में लगी हुई है जो व्हील को चैन के माध्यम से घुमाती है |
यह electric बाइक 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड से दौड़ती है इसे चलाने के लिए इस इसमें तिन ड्राइविंग मोड दिए गए है जिसमे इको मोड ,पॉवर मोड ,सिटी मोड और रिवर्स मोड शामिल है | यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 129km की IDC रेंज प्रोवाइड करती है | इसके साथ यह बाइक से आप मोबाइल/WIFI/जीपीएस/ब्लूटूथ कनेक्ट कर सकते है | इसमें live ट्रैकिंग का भी आप्शन दिया गया है |
अन्य फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट एंड रियर दोनों में 17 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए है जिनमे एलाय व्हील्स का उपयोग किया गया है | फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है इसके साथ ही इस electric बाइक में डिजिटल हाइब्रिड डिस्प्ले ,ड्यूल डिस्क ब्रेक (CBS )दिए गए है |
okaya Ferrato Disruptor electric bike price
okaya कम्पनी ने इस शानदार electric बाइक की कीमत 1.59 लाख रूपये रखी है यह 5 घंटो में फुल चार्ज हो जाती है इस बाइक के साथ रिमोट कण्ट्रोल चाबी भी प्रोवाइड की जाती है | इस बाइक के साथ आप स्पीकर या साउंड बॉक्स भी लगा सकते है जोकि ऑप्शनल है |
इसे भी पढ़े –