गरीबो के लिए बड़ी खुशखबरी क्योकि बजाज जल्द ला रहा है अपना हाइड्रोजन से चलने वाला scooter, जानिये पूरी कहानी

By
On:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दुनिया में बढ़ती जनसँख्या के साथ साथ यहाँ हर क्षेत्र में विस्तार हो रहा है चाहे वह घर हो ,ट्रांसपोर्टेशन हो ,कम्पनियाँ हो,स्कूल हो और सभी लोग एक आराम दायक जिंदगी जीना चाहते है और बात हो व्हीकल से चलने की तो व्हीकल को चलाने के लिए भी इंधन की आवश्यकता होती है

लेकिन अब इस बढ़ती दुनिया में हमारे पास इंधन भी कम होते जा रहे है ऐसे में कंपनियों ने electric व्हीकल्स का भी निर्माण कर लिया है ,CNG से भी चलने वाले व्हीकल का निर्माण कर लिया है लेकिन बढ़ती दुनिया के साथ टेक्नोलॉजी भी बढ़ती ही जा रही है और ऐसे में बजाज कंपनी भी हाइड्रोजन से चलने वाले इलेक्ट्रिक scooter को बहुत जल्द मार्केट में पेश करने वाली है जिसके बारे में आज आप इस लेख में जानेंगे |

बजाज हाइड्रोजन से चलने वाला स्कूटर

हाल ही में बहुत सारी खबरे सामने निकल कर आ रही है की बजाज एक नया scooter पेश करने वाला है जोकि पूरी तरह से हाइड्रोजन(H2) से चलने वाला है और बजाज भारत कि पहली ऐसी कम्पनी है कि जो इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है | इस प्रोजेक्ट को बजाज की सहायक कंपनी चेतक लिमिटेड के अंतर्गत रखा गया है |

इसे भी पड़े : शानदार फीचर्स के साथ कमर्शियल या पर्सनल उपयोग के लिए ये electric 3 व्हीलर बेस्ट है

गरीबो के लिए बड़ी खुशखबरी क्योकि बजाज जल्द ला रहा है अपना हाइड्रोजन से चलने वाला scooter जानिये पूरी कहानी

इस प्रोजेक्ट के लिए चेतक कम्पनी वो सारे ही विकल्प को एक्स्प्लोर कर रही है जो हाइड्रोजन से चलने वाले व्हीकल पर काम कर चुके है या कर रहे है वर्तमान समय में टोयोटा कम्पनी भी हाइड्रोजन से चलने वाली कार पर काम कर रही है जो इस साल के अंत तक शो की जाएगी अगर हाइड्रोजन के कांसेप्ट को लेकर बजाज कम्पनी सफल हो जाती है तो हमारे पास एक अतिरिक्त फ्यूल टाइप व्हीकल उपलब्ध हो जायेगा क्यूंकि इसके पहले से हमारे पास पेट्रोल से चलने वाले व्हीकल ,बैटरी से चलने वाले व्हीकल और CNG से चलने वाले व्हीकल मौजूद है |

हाइड्रोजन कांसेप्ट के लिए बजाज ने नया मैनेजिंग डायरेक्टर चुना

इस नए हाइड्रोजन व्हीकल कांसेप्ट के लिए बजाज कम्पनी ने एक नया मैनेजिंग डायरेक्टर भी नियुक्त कर लिया है जोकि अब्राहम जोसफ है यह व्यक्ति पहले भी बजाज ऑटो में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का काम कर चुके है और इन्होंने बहुत सारे ऐसे ऐसे प्रोडक्ट दिए है की जोकि इंडिया में बहुत ज्यादा पोपुलर हुई है जैसे की बजाज पल्सर भी इन्होंने ही इन्ट्रोदुस कराई थी |

हाइड्रोजन से किस प्रकार बिजली बनेगी ?

हाइड्रोजन कांसेप्ट में व्हीकल रिवर्स electric स्विच पर रन करेगा जिसके लिए व्हीकल में फ्यूल सेल ,ऑक्सीजन की जरुरत होगी जहाँ ऑक्सीजन और हाइड्रोजन मिलकर पॉवर क्रिएट करेंगे जिससे की व्हीकल की मोटर रन करेगी और सय्लेन्सर से निकलने वाले धुए की जगह से पानी निकलेगा | हाइड्रोजन की टैंक को फुल करवाने में भी उतना ही समय लगता है जीतना की पेट्रोल टैंक को इसीलिए हाइड्रोजन के पम्पस भी जगह-जगह पर बनाये जायेंगे इस कांसेप्ट पर अभी और अधिक काम किया जा रहा है और बहुत जल्द यह सफलता बजाज कम्पनी को मिलने वाली है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment