भारत में अभी ola ही एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसके इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा बिक रहे है क्यूंकि यह कम्पनी अपने स्कूटर्स में कम कीमत पर बाकी कंपनियों की तुलना में ज्यादा फीचर्स प्रोवाइड कराती है और यही कारण है की इनके स्कूटर्स की सेल निरंतर बढ़ती जा रही है | ola कम्पनी के पास अभी 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल्स मौजूद है जिनमे से एक s1x है जिसके तिन अलग-अलग बैटरी वेरिएन्ट्स है |
ola कम्पनी का सबसे टॉप मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर ola s1 pro gen 2 है जिसमे 4 kwh की बैटरी मिलती है इसके अलावा वहीं s1x मॉडल के टॉप वेरिएंट में भी 4 kwh की बैटरी मिलती है और सभी लोग ज्यादा बैटरी पैक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है क्यूंकि जितनी ज्यादा बैटरी पॉवर होगी उतनी ही ज्यादा आपको रेंज मिलेगी तो ऐसे में प्रश्न यह उठता है की हमे ola s1 pro gen 2 और s1x दोनों से कौनसा स्कूटर खरीदना चाहिए ? कौनसा scooter हमारे लिए सही होगा ? और यह दोनों ही स्कूटर की कीमत में अंतर क्यूँ है यह भी इस लेख में निचे जानिए |
ola s1 pro gen 2 और S1x इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना
![ola s1 pro gen 2 या ola s1x (4kwh) दोनों में से कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहिए 5 ola s1 pro gen 2 या ola s1x (4kwh) दोनों में से कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहिए](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/05/OLA-S1X-4kwh-1-1024x576.jpg)
बैटरी : इन दोनों ही स्कूटर में 4 kwh की लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है और ola कम्पनी के किसी भी स्कूटर की बैटरी में 8 साल तक की वारंटी मिलती है जोकि बाकि कंपनियों की बैटरी वारंटी की तुलना में सबसे ज्यादा है |
डिस्प्ले : ola s1 pro gen 2 में 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है जहाँ आप नेविगेशन ,मैप ,ब्लूटूथ ,म्यूजिक कण्ट्रोल,वेदर,टाइम,स्पीड,बैटरी परसेंटेज,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे अन्य कई फीचर्स का लुफ्त उठा पाएंगे वहीं दूसरी तरफ s1x स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले मिलता है जिसमे स्पीड,रेंज,बैटरी परसेंटेज,टाइम और मोड को देखा जा सकता है |
मोटर : ola s1 pro gen 2 स्कूटर में मिड ड्राइव मोटर मिलती है जो 11 kw की पीक पॉवर बनाती है वहीं s1x स्कूटर में 6 kw पीक पॉवर वाली BLDC हब मोटर मिलती है | ola s1 pro gen 2 स्कूटर 0-40kmph की स्पीड मात्र 2.6 सेकंड में टच कर लेती है और s1x 0-40kmph की स्पीड 3.3 सेकंड में टच करती है |
बॉडी : दोनों ही scooter में फाइबर बॉडी मिल जाती है लेकिन ola s1 pro gen 2 सिंगल कलर टोन के साथ बनायीं गयी है और S1x ड्यूल कलर टोन के साथ बनायीं गयी है हलाकि आप दोनों ही स्कूटर को पास से देखेंगे तो इनकी बिल्ट क्वालिटी में थोड़ी शिकायत देखने को मिल सकती है |
ब्रेक : ola s1 pro gen 2 में दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक्स दिए गए है और s1x scooter में केवल ड्रम ब्रेक दिए गए है |
रेंज : दोनों ही scooter में 4 kwh की बैटरी दी गयी जिसकी मदद से यह एक बार फुल चार्ज होने पर आपको 130km की असल रेंज दे देते है |
key : ola s1 pro gen 2 scooter में आपको keyless एंट्री मिलेगी जिसमे आप अपने फ़ोन या डिस्प्ले में पासवर्ड डाल कर ही अपने scooter को स्टार्ट कर पाएंगे वहीं दूसरी तरफ s1x scooter में आपको फिजिकल key मिलती है जिसे आपको डायरेक्ट scooter में लगाना होता है और आपका scooter स्टार्ट हो जायेगा |
कीमत : ola s1 pro gen 2 की एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रूपये है और s1x की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रूपये है |
ola s1 pro gen 2 या ola s1x (4kwh) दोनों में से कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें ?
दोनों ही scooter अलग अलग कीमत पर उपलब्ध है यदि आप कम कीमत में ज्यादा रेंज वाला scooter चाहते है और आपको ज्यादा स्मार्ट फीचर्स जैसे नेविगेशन ,मैप ,ब्लूटूथ ,म्यूजिक कण्ट्रोल,वेदर,टाइम,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे अन्य कई फीचर्स का लुफ्त नहीं उठाना चाहते है तो फिर आपके लिए s1x (4kwh ) स्कूटर बेस्ट विकल्प होगा इसके अलावा यदि आप एक ऐसा scooter चाहते है जिसमे सबकुछ मिले जो एक स्कूटर में होना चाहिए बढ़िया रेंज ,स्मार्ट फीचर्स, डिस्क ब्रेक्स, हाई स्पीड तो आप ola s1 pro gen 2 को खरीद सकते है |
आपको बतादें की इन दोनों ही स्कूटर्स में जितने फीचर्स इनकी कीमत के आधार पर मिल रहे है उतने फीचर्स और रेंज अन्य कंपनिया अपने स्कूटर्स में अधिक कीमत पर प्रदान करती है इसीलिए ola के स्कूटर्स भारत में सबसे ज्यादा बिकते है |
इसे भी पढ़े – गर्मी के दिनों में electric vehicle को आग से बचाने के लिए अपनाए ये 5 टिप्स