सोलर से चलने वाली यह Electric Van मार्केट में मचाएगी धूम, वर्तमान समय में electric वाहनों का बाज़ार काफी विस्तृत रूप से बढ़ रहा है जहाँ पर इनकी मांग अब इतनी बढ़ गयी है कि कंपनिया solar electric मॉडल्स पर भी काम करने लगी है ठीक इसी टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए चाइना कि कम्पनी ने एक सोलर इलेक्ट्रिक वैन को लांच किया है जिसका नाम है Quindang Shining solar electric 14 seater bus जिसकी मदद से आप अपनी पूरी फॅमिली के साथ वेकेशन या पिकनिक पर आसानी से जा सकते है तो आइये जानते इस electric बस के बारे में |
14 seater Electric shuttle vehicles
डिजाईन
बात करे इसके डिजाईन कि यह बस एक mini बस कि तरह है जिसमे केवल 14 लोग ही बैठ सकते है इसके फ्रंट में एक वाइपर भी दिया गया है और LED हेडलैंप भी इसमें आपको देखने को मिलते है यह बस चारो तरफ से पारदर्शी कांच से पैक है जिसे आप खुला भी रख सकते है इसमें आपको केवल एक ही entry डोर मिलता है साथ हि इसमें आपको 2780mm के व्हील बेस देखने को मिलेंगे |
पॉवर एंड परफॉरमेंस
इस mini electric बस में आपको 9 kWh का मोटर मिलता है जिसे पॉवर देने के लिए इसमें 72V कि लिथियम बैटरी का यूज़ किया गया है यह mini electric बस सोलर के द्वारा भी चल सकती है क्यूंकि इसके टॉप में सोलर पैनल लगे हुए है इस mini बस कि टॉप स्पीड 30kmph कि है यह एक बार में फुल चार्ज होने पर 90-150 km कि रेंज प्रोवाइड करती है और इसे चार्ज होने के लिए 8 घंटो का समय लगता है |
14 seater Electric shuttle vehicles फीचर्स
इस mini बस में आपको प्रेशियस इंस्ट्रूमेंट ,लॉन्ग एंड्यूरैंस ,फ़ास्ट चार्जिंग ,आटोमेटिक डिस्क ब्रेक एंटी रोल ओवर टेक्नोलॉजी जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते है | साथ हि इसमें आपको इम्बाल इंटेलीजेंट कंट्रोलर भी मिलता है |
ब्रेक ,टायर एंड सस्पेंशन
बात करे इसके टायर कि तो इसमें आपको 2780 mm वाले एलाय व्हील बसे मिलते है जिसमे ट्यूबलेस टायर का यूज़ किया गया है | इसके फ्रंट में आपको आटोमेटिक डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलेंगे और फ्रंट में सेमी फ्लोटिंग एंड रियर में हाइड्रोलिक डैम्पर सस्पेंशन इस बस में प्रोवाइड किया जायेगा |
कीमत
बात करे इस बस कि कीमत कि तो यह बस कि कीमत भारतीय रुपयों में 4.50 लाख रूपये है जो जल्द ही भारत में लांच होने वाली है |
इसे भी पड़े :